अटल जयंती पर बड़ी सौगात: केन-बेतवा लिंक परियोजना से बदलेगी 14 जिलों की तस्वीर, 1153 पंचायतों में सुशासन भवन

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। PM नरेंद्र मोदी बुधवार (25 दिसंबर) को उनकी 100वीं जयंती पर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास और ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन और वाजपेयी जी की याद में स्टॉम्प और सिक्का जारी करेंगे।

MP-UP के 14 जिलों को फायदा 
देश में नदी जोड़ो परियोजना की परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की है। पीएम मोदी बुधवार दोपहर 12:10 बजे खजुराहो में इसकी नींव रखें। केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना एमपी यूपी के 14 जिलों में सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही दोनों राज्यों के 65 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

MP के 44 लाख किसान लाभान्वित

केन बेतवा लिंक परियोजना से एमपी के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले लाभान्वित होंगे। इन 10 जिलों के 44 लाख किसान की 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। फसलों उत्पादन के साथ विद्युत उत्पादन बढ़ेगा। जिससे उद्योगों को भी फायदा होगा।

UP में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा
केन बेतवा लिंक परियोजना में भूमिगत दाब युक्त पाइप सिंचाई प्रणाली डेवलप की जाएगी। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर और बांदा जिले लाभान्वित होंगे। इन जिलों में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा और 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई परियोजनओं को मजबूती मिलेगी। एमपी की 44 लाख और यूपी की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी।

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना
पीएम मोदी खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर स्थित फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे। अक्टूबर से यहां विद्युत उत्पादन शुरू है। दूसरे चरण में 240 मेगावॉट क्षमता वाले प्रोजेक्ट के लिए सतलुज जल विद्युत निगम से अनुबंध होना है।  इससे देश प्रदेश को सस्ती बिजली मिलेगी।

1153 पंचायतों में अटल सुशासन भवन 
प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के 1153 अटल ग्रामों में सुशासन भवन की नींव रखेंगे। एमपी में कुल 23 हजार पंचायतें हैं। इनमें से 2500 पंचायतों के भवन अनुपयोगी हो चुके हैं। पहले चरण में 1153 पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 437.62 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *