पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 120 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान ले जा रहे थे खपाने

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नशे के सौदागरों पर चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से एक क्लिटल 20 किलो यानी 120 किलो गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर राजस्थान ले जा रहे थे। तस्करों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए गांजा ट्रक के केबिन में छुपा रखा था। लेकिन चिल्‍्फी पुलिस की सतर्कता के चलते मादक पदार्थ के साथ दोनों आरोपी धर दबोचे गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि, आरोपी एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

75 लाख का गांजा जब्त

वहीं 2 जुलाई को महासमुंद जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की थी। टेमरी नाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से करीब 5 किटल गांजा बरामद किया गया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपये आँकी जा रही।

जानकारी के अनुसार, गांजा ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे गए मादक पदार्थ का खुलासा हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *