मंत्री विजय शाह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को सुनवाई बंद करने के लिए कहा, एसआईटी को दिया अतिरिक्त समय

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिपण्णी करने वाले मंत्री विजय शाह) के मामले में सुनवाई हुई. उच्चतम न्यायालय ने मंत्री को थोड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को मामले की सुनवाई बंद करने का आदेश दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई जुलाई के पहले हफ्ते में होगी.

एसआईटी ने मांगा था और समय

कर्नल सोफिया कुरैशी पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह की टिपण्णी मामले में 19 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट 3 सदस्यीय SIT बनाने का आदेश दिया था और स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के लिए भी कहा गया था. SIT ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है. बयान का वीडियो FSL को भेजा गया है. अभी तक सात गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं. एक पत्रकार के मोबाइल फोन को CFSL को भेजा गया है.

इसके साथ ही SIT ने कहा कि बहुत से वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स का अध्ययन किया जा रहा है. एसआईटी ने मौके पर जाकर भी जांच की और सबूत जुटाए हैं. आगे की कार्रवाई के लिए SIT ने अतिरिक्त समय मांगा था.

सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश जारी रहेगा

उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मामले की सुनवाई बंद करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा कि एक ही मामले में समानांतर सुनवाई नही हो सकती है. वहीं सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश जारी रहेगा. मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी.

मंत्री विजय शाह ने दिया विवादित बयान

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित रायकुंडा में MP सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *