रतलाम : बुधवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बड़ा गया से सूरत जा रहे बिहार स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) का वाहन अचानक पलटी खा गया। इससे वाहन में सवार दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए।
घायलों को रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में लाने के बाद प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों से चर्चा कर उपचार की जानकारी ली।
दो से तीन बार पलटी खाई गाड़ी
हादसा सुबह करीब 11 बजे ईसरथूनी के समीप हुआ, यहां एक्सप्रेस वे पर बिहार एसओजी का स्कार्पियो वाहन बीआर-02 पीके 3135 अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलटी खा गया। इससे वाहन में सवार पुलिसकर्मी भी बाहर फिका गए।
दो की मौके पर ही मौत
हादसे में उपनिरीक्षक मुकुंद मुरारी, आरक्षक विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार आरक्षक जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान, रंजन कुमार, संतोष कुमार को गंभीर चोट आई है।
मेडिकल कॉलेज में चारों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार तेज गति के चलते वाहन अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गया। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।