बीजापुर नक्सली मुठभेड़ : अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद, खतरनाक हथियार भी मिले

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता मिली है. जहां 17 जनवरी को बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए. सुरक्षाबलों ने सभी के शव को बरामद कर लिया है.

बीजापुर में नक्सली मुठभेड़

दरअसल, बीजापुर जिले का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल–पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के DVCM दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस आधार पर DRG, कोबरा और STF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद

अब तक बीजापुर मुठभेड़/सर्च ऑपरेशन के दौरान कुल 04 महिला माओवादी कैडर सहित 06 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं उनके पास से 01 नग INSAS राइफल एवं 01 नग 303 राइफल बरामद की गई हैं.

बता दें कि 06 माओवादी कैडरों में चार महिला नक्सली कैडर शामिल हैं, अब तक की गई पहचान संबंधी कार्यवाही के अनुसार मृत माओवादी कैडर नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात माओवादी कैडर्स –
DVCM दिलीप बेड़जा,  ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम, PM (Party Member) राधा मेट्टा के रूप में चिन्हित किए गए हैं.

खूंखार नक्सली दिलीप बेड़जा ढेर

इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली दिलीप बड़ेजा ढेर हो गया है. दिलीप उर्फ सुक्कू पर 8 लाख रुपए का इनाम था. वह अपने साथ AK 47 रखता था. वह DVCM, नेशनल एरिया कमेटी इंचार्ज और पश्चिम बस्तर डिविजन सदस्य था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *