बाइक के शौक ने दो दोस्तों को चोर बना दिया, दो वर्षों में प्रदेश भर से की 10 गाड़ियां चोरी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बेमेतरा में पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें आठ बाइक और दो स्कूटी शामिल है। आरोपी आपस में दोस्त हैं और बाइक के शौक ने दोनों को चोर बना दिया। बरामद गाड़ियों की कीमत 5.90 लाख रुपये बताई जा रही है। मामला बेमेतरा कोतवाली का है।

पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों में ग्राम पदमी पुलिस चौकी देवरबीजा निवासी सिकन्दर बंजारे और ग्राम सैगोना, थानखम्हरिया निवासी सोनू निर्मलकर शामिल है। सिकंदर रायपुर के उरला और सोनू दुर्ग में रह रहा था। आरोपी सिकंदर बंजारे के खिलाफ बेमेतरा थाने में दो और 0पुलिस चौकी कंडरका में चार स्थायी वारंट है। पुलिस ने बताया कि सिकंदर को देवरबीजा क्षेत्र में चोरी की बाइक के लिए ग्राहक ढूंढते पकड़ा गया है।

पुलिस पूछताछ में सिकंदर ने अपने साथी सोनू के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। सिकंदर ने पुलिस को बताया कि, दो वर्षों में अलग-अलग स्थान ग्राम ढूंढा, तिल्दा नेवरा, गंडई, भाटापारा, बेमेतरा, गिरोध मादर, सरोरा उरला, जेडी ढाबा टेमेरी शिवनाथ नदी से उसने 10 गाड़ियां चोरी की हैं। इनमें आठ बाइक और दो स्कूटी शामिल है। पुलिस ने  दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *