०० कांग्रेस ने किया बृजमोहन के बयान पर पलटवार, कहा “उन्हें टिप्पणी करने का हक नहीं”
रायपुर| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है। इस मामले ने भाजपा को मुद्दा दे दिया है। भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर बयान दिया। उन्होंने कहा देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष बनने को कोई तैयार नहीं है। ढूंढने का काम चल रहा है, खोज चल रही। जिस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से बड़ा सीएम माना जाए वहां मुझे जनता नहीं भगवान ही मालिक लगते हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि अब भगवान ही बचा सकते हैं कांग्रेस को। और कोई नहीं बचा सकता । गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए बृजमोहन ने कहा कि मेरी शुभकामानाएं हैं कांग्रेस को, मगर गांधी परिवार के अलावा किसी को अध्यक्ष बनाएं यदि वो गांधी परिवार से बाहर किसी को खोज पाते हैं तो खोज लें। इस मामले में पलटवार करते हुए कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया। बृजमोहन की टिप्पणी पर शुक्ला ने कहा- बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा किस नैतिकता से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में टीका टिप्पणी कर रहे हैं। शुक्ला ने पूछा – वो (बृजमोहन) बताएं कि जेपी नड्डा को फिर से भाजपा का अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ है। ये बताएं कि नड्डा ने इस पद के लिए कब नामांकन दिया, कितने उम्मीदवार रहे, किसने मतदान किया। कांग्रेस जैसी लोकतांत्रिक पार्टी के बारे में बोलने का उन्हें कोई नहीं यहां लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो रहे हैं। भाजपा भूपेश बघेल सरकार से डरती है इसलिए इस तरह की बातें बृजमोहन जैसे नेता करते हैं।
कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कई नामों की चर्चा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने की सुगबुगाहट थी, लेकिन कमलनाथ के बाद भूपेश बघेल ने भी खुद को इस दौड़ से बाहर बताया है। प्रक्रिया जारी है कौन होगा अध्यक्ष इसका फैसला जल्द होगा।