बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में इस समय बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ईश्वर साहू की कुछ पोस्ट को लेकर हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर विधायक ईश्वर साहू की फेसबुक आईडी की कुछ पोस्ट शेयर हो रही हैं, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करने का दावा किया गया है. कांग्रेस मीडिया संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अनवेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से की गईं इन पोस्ट्स को शेयर करते हुए निशाना साधा है.
विधायक ईश्वर साहू की विवादित पोस्ट वायरल
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने वॉट्सएप पर मीडिया को जानकारी देते हुए कुछ पोस्ट की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- ‘ये छत्तीसगढ़ से भाजपा के विधायक हैं. सुप्रीम कोर्ट को लेकर इनकी भाषा देखिए.’ शेयर की गईं वायरल पोस्ट विधायक ईश्वर साहू के अनवेरिफाड फेसबुक हैंडल से पोस्ट की गईं थीं.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी प्रतिक्रिया
विधायक ईश्वर साहू की वायरल विवादित पोस्ट्स को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा-‘हो सकता कांग्रेस का षड्यंत्र हो.’ साथ ही उन्होंने अकाउंट हैक होने या फेक होने की आशंका भी जताई है.
विधायक ईश्वर साहू ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल विवादित पोस्ट को लेकर विधायक ईश्वर साहू ने सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा-‘मेरे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर गलत-गलत पोस्ट की जा रही थी, जिसकी मुझे जानकारी नहीं थी. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए ये सब किया जा रहा है. इसमें मेरे विरोधी और विरोधी पार्टी का हाथ हो सकता है. इस मामले में मैंने बेमेतरा एसपी को जानकारी दे दी है. अब ऍफ़आईआर दर्ज करा रहा हूं.’
अब विधायक ईश्वर साहू द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद जांच में ही सामने आ पाएगा कि किसने विधायक ईश्वर साहू का फर्जी अकाउंट बनाकर विवादित पोस्ट की है.