०० सांसद सुनील सोनी ने कहा, किसी को गाली नहीं दी नाराजगी में कुछ चीजें उनके मुंह से निकल गईं जो सामान्य बातचीत में निकल ही जाती है
रायपुर| रायपुर के भाजपा सांसद सुनील सोनी ने हाउसिंग बोर्ड के एक अफसर को गाली दी है। सोनी एक कॉलोनी से कचरा हटाने की व्यवस्था नहीं होने से अफसर पर भड़के हुए थे। कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो जारी कर सांसद के व्यवहार पर आपत्ति जताई है। इधर सांसद ने अपने व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि यह तो सामान्य बातचीत का हिस्सा है।
मामला रायपुर के सेजबहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से जुड़ा हुआ है वहां के रहवासियों ने सांसद सुनील सोनी से मुलाकात कर कचरे के निपटान से जुड़ी समस्या बताई थी। उनका कहना था, हाउसिंग बोर्ड उनके घरों से निकले कचरे को उठाने की व्यवस्था नहीं कर रहा है। इसकी वजह से कॉलोनी में कचरे का ढेर लग गया है। इसी मामले में सांसद सुनील सोनी ने हाउसिंग बोर्ड के अफसरों से बात की थी। सांसद सुनील सोनी ने बताया, वे मौके पर गए थे, वहां अफसर को भी बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उसके बाद उन्होंने अफसर को फोन कर अपनी नाराजगी जताई है। अफसर ने नहीं पहुंचने के लिए माफी चाही तो सांसद ने कहा, काहे की माफी चाहते हो। तुमको सांसद जा रहा है तुम्हारे सामने, बात कर रहा है उसके बाद भी नाटक करते हो। अफसर ने कहा, वह हाजिर हो जाएगा।
सांसद ने कहा, क्या हाजिर हो जाउंगा। मैं सवेरे आउंगा। यहां आओ, खड़े हो, यहीं खड़े होकर ठेकेदार को बुलाओ वह कौन है ब्लैकलिस्ट करो । सांसद सुनील सोनी का कहना था, उन्होंने किसी को गाली नहीं दी। नाराजगी में कुछ चीजें उनके मुंह से निकल गईं जो सामान्य बातचीत में निकल ही जाती है।