रायपुर : छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट में 7 जुलाई से भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. इस शिविर में भाजपा के विधायकों और सांसदों की ‘क्लास’ लगेगी यानी ट्रेनिंग दी जाएगी. इस शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. मैनपाट में विधायकों-सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने नसीहत दी और कहा कि व्यवहार ऐसा हो की जब जनता के बीच जाएं तो शर्मिंदगी महसूस न हो.
जेपी नड्डा ने दी नसीहत
भाजपा प्रशिक्षण शिविर में जेपी नड्डा ने सांसदों-विधायकों को नसीहत दी. उन्होंने कहा- ‘व्यवहार ऐसा हो की जब जनता के बीच जाएं तो शर्मिंदगी महसूस न हो. जनता के बीच अपने आप को बड़ा महसूस न होने दें. मीडिया में सोच-समझ कर बयान दीजिए. कोई ऐसा बयान न दें, जिससे पार्टी की छवि पर असर हो. इसके अलावा अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें.’
जेपी नड्डा ने दिए सख्त निर्देश
प्रशिक्षण शिविर मेंभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ निर्देश दिए कि जनता के बीच ‘बड़ा नेता’ नहीं, ‘सच्चा सेवक’ बनकर जाओ. इसके अलावा उन्होंने सांसदों और विधायकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.
मैनपाट में भाजपा नेताओं की क्लास ‘शुरू’
मैनपाट 7 जुलाई से तीन दिनों तक भाजपा के विचार मंथन का केंद्र बिंदु बन गया है. पहले दिन इस शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इसके पहले जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर स्थल पर कल्पवृक्ष का पौधा लगाया तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया. कार्यक्रम स्थल पर पार्टी की गौरवगाथा को संजोती प्रदर्शनी का भी उद्घाटन हुआ, जिसमें जनसंघ से लेकर आज तक के बीजेपी के सफर को दर्शाया गया है.
तीन दिनों तक होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन कुल तीन सत्र आयोजित हुए, जिसमें- हमारा विचार, कार्यपद्धति और निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन रहा. विषयों पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया. जेपी नड्डा ने पार्टी की विचारधारा, संगठन की ताकत और सदन में प्रभावी उपस्थिति को लेकर मार्गदर्शन दिया.