रायपुर : छत्तीसगढ़ की वीआईपी सीट रायपुर दक्षिण पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. उससे पहले ही कांग्रेस के दो नेताओं के बीच गुटबाजी सामने आई है. इसे लेकर भाजपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है.
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 16 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मजबूती के साथ चुनावी रण में दम भर रही हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर भाजपा ने तंज कसा है. इस वीडियों में कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच नाराजगी नजर आ रही है.
वीडियो हुआ वायरल
रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भूपेश बघेल और दीपक बैज के बीच नाराजगी नजर आ रही है. दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रचार वाहन पर सवार थे. इस दौरान वे सबको हाथ देकर ऊपर चढ़ने में मदद कर रहे थे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चढ़ाने के लिए भी हाथ बढ़ाया, लेकिन दीपक बैज ने इसे नजरअंदाज कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल भी तेज हो गई.
भाजपा ने कसा तंज
वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही सियासी हलचल बढ़ी वैसे ही भाजपा ने भी तंज कसना शुरू कर दिया. भाजपा नेता अमित चिमनानी ने लिखा- ‘अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस? पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया पूरी तरह इग्नोर? वीडियो में कैद हुई घटना. पब्लिक प्लेस का यह नजारा कांग्रेस में चल रहे घमासान का लाइव डेमो है. दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा से नहीं आपस में लड़ रही है.’