मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भाजपा भेजेगी ‘मोदी@20 किताब, ओपी चौधरी ने कहा सभी कांग्रेसियों को पढ़नी चाहिए

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

०० ओपी चौधरी ने किताब से जुड़े कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की दी जानकारी

रायपुर| प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री मोदी पर आई किताब मोदी@20 की एक कॉपी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजेगी, इसे लेकर ओपी चौधरी ने कहा कि इस किताब को सभी कांग्रेसियों को पढ़ना चाहिए, ये किताब हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी भेजेंगे, ताकि वो भी पढ़ें कुछ स्टडी करें और प्रदेश के विकास की योजना बनाएं।

ओपी चौधरी ने शनिवार को किताब से जुड़े कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की जानकारी दी। अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में है। ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, ये कितबा कांग्रेसियों को पढ़ना चाहिए, देश के हर विपक्षी दल के नेता को, पत्रकारों को युवाओं और समाज के हर वर्ग को पढ़नी चाहिए। ये किताब पीएम मोदी पर है वो देश के प्रधानमंत्री हैं कांग्रेस या भाजपा के नहीं। कांग्रेस पीएम मोदी पर आई इस किताब को चाटूकारिता से जोड़कर पेश कर रही है। ओपी चौधरी ने कहा कि, ये तो स्वर कोकिला लता जी का अपमान है। पीवी सिंधू जैसी होनहार खिलाड़ी का अपमान है। इस किताब में भाजपा के नेताओं ने नहीं बल्कि अलग-अलग फील्ड के लोगों ने अपने अनुभवों को इसके पन्नों में साझा किया है। यदि कांग्रेस इनके बारे में ऐसा सोचती है तो इन हस्तियों का अपमान है।
भाजपा ने एक समिति बनाई है। ओपी चौधरी की अगुवाई वाली समिति के साथ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी की इस किताब के प्रचार-प्रसार के लिए कई संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें समाज के बुद्धिजीवी बुलाए जा रहे हैं। यूथ के बीच किताब को पहुंचाया जा रहा है। पार्टी की लायब्रेरी समेत अन्य जगह पर भी ये किताब होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए। किताब में उनकी इसी 20 साल की जीवन यात्रा के बारे में बताया गया है। इसकी प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेश्कर ने लिखी है। किताब का नाम ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *