भाजपा देश में आग लगाकर स्नेह यात्रा निकालेगी, बताएं हत्यारों से क्या रिश्ता है : भूपेश बघेल

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

०० भाजपा की स्नेह यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे शब्दों में किया हमला

रायपुर| भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी को स्नेह यात्रा निकालने की सलाह दी है। इस यात्रा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे शब्दों में हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा देश भर में आग लगाकर अब स्नेह यात्रा निकालेगी। ‘जूता से मारो और दुशाला से पोछो’ ये कैसे चलेगा| बैकुंठपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने जो बात कही उसके कारण पूरे देश के वातावरण में वैमनस्य आ गई। उस समय हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बार-बार यह अपील की कि इस समय प्रधानमंत्री जी को गृह मंत्री जी को देश के सामने आकर शांति की अपील करनी चाहिए। ये एक बार भी अपील नहीं किए। पूरे देश में आग लगी रही।

 

यह भी पढ़े :

नरवा संवर्धन हमारी पहली प्राथमिकता: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा, तो क्या देश में इस तरह की आग लगाने के बाद ये स्नेह यात्रा निकालेंगे। नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुई। उसी अपराध में एक पत्रकार जुबैद को आप जेल में डाल देते हो और उसी अपराध में नूपुर शर्मा बाहर घूम रही है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसका मतलब यह है कि आप एक तरफ बढ़ावा दे रहे हैं। ‘जूता से मारो और दुशाला से पोछो’ ये कैसे चलेगा।

 

यह भी पढ़े : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर आखर और स्पोर्ट्स फॉर डेव्हलपमेंट की शुरूआत की

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जो उदयपुर की घटना हुई जिसमें एक हिंदू व्यवसायी का गला रेता गया। इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए कम है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अब भाजपा को बताना चाहिए कि वे जो हत्यारे हैं उनका भाजपा से क्या रिश्ता है। उनका कनेक्शन क्या है। अभी जम्मू कश्मीर में उनके आईटी सेल का आदमी आतंकवादी गतिविधियों में पकड़ा गया है। इसके बारे में उनको क्या कहना है।मुख्यमंत्री ने कहा, क्या ऐसा नहीं लगता कि भाजपा और केंद्र की सरकार लोगों का ध्यान बांटने के लिए इस प्रकार के कृत्य करवा रही हैं। जो मरा वह भी भाजपा का, मारा वह भी भाजपा का और छत्तीसगढ़ में बंद भी भाजपा ही करा रही थी। यह क्या है? बताना चाहिए उनको कि उनके साथ रिश्ता क्या है। एक भी आदमी ने यह नहीं बताया कि वह उनका कार्यकर्ता नहीं था, उनसे संबंधित नहीं था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *