सरकार के 36 सौ में धान खरीदी पर भाजपा का हमला, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- किसानों को फिर से गुमराह करने की कोशिश

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर जानकारी दी और प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों से 3600 रुपये में धान खरीदी वाली बात पर पलटवार किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह कहकर कांग्रेस ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है.

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के परिवर्तन यात्रा को लेकर बताया कि दो परिवर्तन यात्रा निकली जायेगी. जिसकी शुरुआत 12 सितंबर से शुरू होगी. 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी. इसके संबंध में हम बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा के लिए डीजीपी और गृह सचिव से सुरक्षा की मांग करेंगे. वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के नेताओं की टारगेट किलिंग की जा रही है. चुन चुन कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को मारा का जा रहा है.क्योंकि कांग्रेस के शासन काल में लगातार हत्या, बलात्कार, टारगेट किलिंग इस तरह के कृत्य हो रहे है. हम यह मांग करते है की हमे इस यात्रा के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

3600 रुपये में धान खरीद के मामले को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है, यह कहकर की हम छत्तीसगढ़ में 3600 रुपये में धान खरीदी करेंगे. पहले 750 रुपये प्रति एकड़ देने की बात पर सलाना 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की बात की, सरकार किसानों का 2000 रुपये तो पहले दिन से ही खा रही है. आज भी ये 2650 रुपये दे रहे है जबकि 2900 रुपये धान का होना चाहिए,
केंद सरकार 80 प्रतिशत धान से निर्मित चावल को खरीदती है.

पहले साल 2500 रुपये प्रति क्विंटल है. तो 1100 टोटल किसानों को मिलना चाहिए. लेकिन सरकार 9000 के हिसाब से 2000 रुपये शुरू दिन से किसानों का खा रही है और अब ये वाहवाही लूट रहे है. धान खरीदी में सबसे बड़ा योगदान केंद्र सरकार का है.

बता दें कि गुरुवार को धान खरीदी को लेकर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है. इस बार किसानों के समर्थन से कांग्रेस 75 पार की सरकार बनाएगी. अगली सरकार के कार्यकाल तक 36 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदा जाएगा

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *