छत्‍तीसगढ़ में भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन आज, मोदी सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों का होगा सम्मान

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : भाजपा का रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में गुरुवार को दोपहर तीन बजे से लाभार्थी सम्मेलन होगा। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने बताया कि मोदी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल के दौरान कई हितकारी योजनाओं की शुरुआत की। जनता ने भी इन योजनाओ को सफल बनाकर राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से भाजपा इन्ही लाभार्थियों का सम्मान करेगी।

कल बिलासपुर में आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

मूणत ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो चुके है। 30 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आ रहे है। बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड पर जेपी नड्डा आम सभा को संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार से उठ चुका है भरोसा

मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है। केंद्र सरकार ने तीन करोड घर दिए हैं, कोरोना वैक्सीन दी है। देश में अनुच्छेद 370 को हटाया, भगवान राम का मंदिर निर्माण करवाया। स्टार्टअप और स्टैंडअप बनाकर युवा अपने पैरों पर खड़ा है। किसान सम्मान निधि किसानों के खातों में जा रही है। जनधन खाता खुलवा कर आम आदमी को बैंक से जुड़ा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *