बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर दक्षिण को दो विधायक मिलेंगे, रिजल्ट हमारे पक्ष में आएगा 

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, BJP उपचुनाव को पूरे ताकत पूरे दमखम से लड़ रही है। कांग्रेस के नए नवेले प्रत्याशी को क्षेत्र की जनता उन्हें नहीं जानती है। कांग्रेस दावा ही करती रहेगी रिजल्ट हमारे ही पक्ष में आएगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सुनील सोनी पार्षद, महापौर, RDA अध्यक्ष और सांसद रहे हैं। रायपुर के विकास के लिए सोनी ने महत्वपूर्ण काम किए हैं। अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम का व्हाइट हाउस, बूढ़ातालाब में विवेकानंद की मूर्ति, साफ पानी और सड़क चौड़ीकारण उनके महापौर रहते हुआ है। इसके अलावा सोनी ने सांसद रहते हुए भी बहुत काम किए हैं। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सुनील सोनी को विकास पुरुष हैं।

सुनील सोनी विकास पुरुष – अग्रवाल 

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सुनील सोनी ने मेरे लिए 6 बार चुनाव का संचालन किया है। दक्षिण में बृजमोहन के काम को अगर कोई पूरा करेगा तो वह सुनील सोनी है। दक्षिण को एक नहीं दो- दो विधायक मिल रहे हैं। सोनी ने सांसद निधि की 100 फीसदी राशि खर्च की है। अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस इस मामले गलत प्रचार कर रही है।

रिजल्ट हमारे पक्ष में आएगा 

कांग्रेस की नामांकन रैली में जीत का दावा करने वाले बयान पर अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, ऐसा ही वादा कांग्रेस ने विधानसभा और लोकसभा में भी किया था। कांग्रेस दावा ही करती रहेगी रिजल्ट हमारे ही पक्ष में आएगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *