बलौदाबाजार के स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदाबाजार : जिले के बकुलाही गांव स्थित स्पंज आयरन प्लांट के किलन में सुबह 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट किलन में कोयला जलाकर घुमाने के दौरान हुआ. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. ये पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान की जारी है. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि धमाका प्लांट में किसी तकनीकी खराबी या दबाव के कारण हुआ है. फिलहाल टीम जांच कर रही है.

गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर किया रेफर

वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दोषियों पर होगी कार्रवाई – मंत्री टंकराम वर्मा

इस घटना पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. मजदूरों की मौत कैसे हुई है, किन परिस्थितियों में हुई है, सुरक्षा के उपकारण थे या नहीं थे, सभी विषयों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर आधिकारिक जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री की तकनीकी खराबी या मशीनरी में दबाव वृद्धि को विस्फोट का संभावित कारण बताया जा रहा है. वहीं जांच के बाद इस बात का खुलासा होगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *