ड्रिलिंग के दौरान शॉट होल में मिस फायर से हुआ धमाका
कोरबा : कोरबा स्थित एसईसीएल की बगदेवा भूमिगत कोल परियोजना में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर यूडीएम ऑपरेटर सहित दो श्रमिक घायल हुए हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने दोनों को बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसा ड्रिलिंग के दौरान शॉट होल में मिस फायर के चलते हुआ है। फिलहाल खदान में अफरा-तफरी का माहौल है और हादसे की सूचना मिलने पर एसईसीएल के अफसर मौके पर पहुंचे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल की खदान में एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा सवालों में है। इस बार हादसा बगदेवा कोल परियोजना में हुआ है। खदान में सेकेंड शिफ्ट में यूडीएम ऑपरेटर कौशल प्रसाद और सहायक विजय काम कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कोल तोड़ने के लिए ड्रिलिंग कर विस्फोटक लगाया गया था, लेकिन वह नहीं फटा। इसके बाद फिर से ब्लास्ट की प्रक्रिया की गई। इस पर शॉट होल मिसफायर के चलते ब्लास्ट हो गया और दोनों श्रमिक उसकी चपेट में आ गए।
धमाका होते ही भूमिगत खदान में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से साथी श्रमिकों ने दोनेां को खदान से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें ढेलवाडीह स्थित विभागीय अस्पताल ले गए। वहां दोनों की हालत देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बिलापुर रेफर कर दिया गया। बगदेवा खदान के प्रबंधक आरके ढाबरिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद एसईसीएल के अधिकारी पहुंचे थे। घायलों को एसईसीएल विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की हालत को देखते हुए अपोलो रेफर कर दिया गया है।