अंधे क़त्ल का खुला राज : जंगल में मिला था अधजला शव, 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना नगर तुरीटोंगरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुराना नगर तुरीटोंगरी का है, जहां 18 अक्टूबर को एक अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि शव का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।

मृतक की पहचान सीटोंगा निवासी सीमित खाखा (28 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक सीमित खाखा अपने गांव के ही साथियों के साथ काम के लिए हजारीबाग (झारखंड) गया था। वहीं से लौटने के बाद कमीशन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते साथियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को तुरीटोंगरी में गड्ढे में डालकर आग के हवाले कर दिया गया था ताकि पहचान न हो सके।

गिरफ्तार आरोपियों में रामजीत राम (25 वर्ष), वीरेन्द्र राम (24 वर्ष) और एक 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक, तीनों निवासी सीटोंगा बताए गए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लोहे की छड़ और कपड़े भी जब्त किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना की रात सभी ने शराब पी रखी थी और इसी दौरान मृतक सीमित खाखा से झगड़ा हो गया। इसी विवाद में आरोपियों ने पहले लोहे की छड़ से सिर पर वार किया, फिर चाकू से सीने में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों से डमी के माध्यम से घटना की पुनरावृत्ति (रीक्रिएशन) कराई। मामले में बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों रामजीत राम और वीरेन्द्र राम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस ने अत्यंत प्रोफेशनल तरीके से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *