जगदलपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल आते ही मचा हड़कंप

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां जगदलपुर, अंबिकापुर और राजनांदगांव कोर्ट बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे संबंधित एक मेल भी आया है. इसके बाद कोर्ट परिसरों में हड़कंप मच गया है. इन जिलों में पुलिस की टीमें और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है और जांच की जा रही है.

जगदलपुर जिला सत्र न्यायालय के ऑफिशल मेल पर धमकी भरा मेल आने से  हड़कम्प मच  गया है ,इस मेल में जिला सत्र न्यायालय के अंदर बम होने की बात लिखी गई है . इस मेल के मिलते ही पूरे जिला सत्र न्यायालय परिसर में अफरा- तफरी मच गई और तुरंत ही न्यायालय को खाली करने के आदेश दिए गए.  इधर सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर बस्तर के एसपी शलभ सिन्हा और बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची. बम निरोधक दस्ता की टीम द्वारा लगातार परिसर के कोने-कोने में जांच की जा रही है.

बस्तर एसपी सलभ सिन्हा  का कहना है कि ऑफिशल मेल को चेक किया गया है. हालांकि यह मेल कहां से आया है, इसकी जानकारी साइबर  के माध्यम से लगाई जा रही है. फिलहाल मेल के बाद न्यायालय में मौजूद स्टॉफ और वकीलों में दहशत का माहौल व्याप्त है और सभी न्यायालय के अंदर से बाहर निकल गए हैं.

इधर राजनांदगांव में भी कुछ ऐसी ही धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया. एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि जिला न्यायालय राजनांदगांव बम लगाए जाने के संबंध में अज्ञात आरोपियों द्वारा मेल किया गया था. न्यायालय के अलग-अलग कक्ष में बारीकी से जांच की गई.अज्ञात मिल जो आया है, उसके संबंध में अज्ञात आरोपियों के संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *