शहडोल। संभागीय मुख्यालय के बुढा़र रोड स्थित शास्त्री नगर वार्ड 23 निवासी राजन बहादुर सिंह (राजन दादा) 62 ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की राइफल बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। यह घटना गुरुवार को दोपहर बाद की है। पुलिस के अनुसार के मृतक बीमारी के कारण तनाव में थे और उसी वजह से यह कदम उठाया है। घटना के पहले लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डायल 100 पुलिस पहुंची थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है। शास्त्री नगर में राजन बहादुर सिंह घर है और अपने घर के पास ही बाहर झाड़ियों में जाकर घटना को अंजाम दिया है। मृतक किसी जमाने में ध्रुव रेस्तरां और ध्रुव बस के संचालक भी थे।
दोपहर को वे किसी को बिना बताए घर चुपचाप निकल गए थे। काफी देर तक पता नहीं चला तो स्वजनों ने तलाश किया तो घर के पास में ही खाली प्लाट में शव मिला है। उनके गोली गर्दन के ऊपर एक गोली लगी है और बंदूक शव के पास पड़ी मिली है।
घटना के बाद जब छानबीन शुरू की गई तो पुलिस को उनके घर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया है। कोतवाली पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और एफएसएल के डाॅक्टरों की टीम के साथ जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि तनाव के कारण आत्महत्या की गई है। आगे कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी जांच कर रहे हैं।