नक्सल इलाके में रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ सीएऍफ़ का जवान, ढूंढने के लिए पत्नी ने लगाई मदद की गुहार   

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

बीजापुर : छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 13 वीं बटालियन के जवान मनमोहन सिंह पिछले तीन महीने से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. मनमोहन सिंह बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके तारूड़ कैंप में पांच सालों से तैनात थे. कैंप अधिकारियों के अनुसार जवान मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन दीवार के ऊपर लगी फेंसिंग तार को पार कर भाग गया. जबकि जवान के परिजन इससे साफ तौर पर इनकार कर रहे हैं.चौंकाने वाली बात ये है कि जिस दिन जवान लापता हुआ, उसी दिन 11 जनवरी को तारलागुड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कर ली गई.

इधर सूरजपुर के चंदननगर गांव के रहने वाले जवान मनमोहन सिंह के परीजन किसी अनहोनी की आशंका जाता रहे हैं. चूंकि बीजापुर का तारुड़ कैंप अति नक्सली क्षेत्र है इसलिए परिजन डरे हुए हैं कि कहीं यह नक्सलियों की कोई करतूत तो नहीं है या कैंप के अंदर ही कोई हादसा तो नहीं हुआ जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा हो. वहीं जिस दिन मनमोहन सिंह लापता हुए उस दिन कैंप का सीसीटीवी कैमरा भी बंद बताया जा रहा है.जो जवान के परिजनों के शंका को और भी गहरा बना रहा है.

पत्नी ने लगाई गुहार 

वहीं जवान की पत्नी ने मुख्यमंत्री,गृहमंत्री समेत कई नेताओं को पत्र लिखे हैं. रायपुर से लेकर सरगुजा और सूरजपुर तक अफसरों से गुहार लगाई है. सूरजपुर के एसएसपी ने बीजापुर एसपी से संपर्क कर जांच शुरू कराने की बात जरूर कही है. लेकिन अभी भी मनमोहन सिंह के परिजनों को उनका इंतजार है. जवान की पत्नी अपने पति को ढूंढने की गुहार भी लगा रही है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *