प्रेमिका को खंडहर में मिलने बुलाया, फिर डाला इज्जत पर हाथ; मना किया तो ले ली जान

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

अंबिकापुर : शहर  में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने ईंट से सिर कुचलकर उसे मार दिया। आरोपी प्रेमी ने युवती को मिलने के लिए खंडहर में बुलाया था। वहां जबरदस्ती संबंध बनाना चाहा। युवती ने मना किया तो ईंट से वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद भाग निकला। युवती का शव दो दिन बाद अर्धनग्न हालत में खंडहर से बरामद हुआ तो हत्या का राज खुला। पुलिस ने आरोपी को वारदात के तीन दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, पेटला निवासी 35 वर्षीय मनीषा पैकरा 17 जुलाई को घर से बाजार सामान लेने जाने के नाम पर निकली थी। फिर वह नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। 19 जुलाई को गांव के बाहर अस्पताल के पास पुराने खंडहर में लोगों ने मनीषा का शव अर्धनग्न अवस्था में देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। वहीं सिर पर भारी वस्तु के वार से हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक अजय यादव उर्फ़ कोंदा (28) वारदात वाले दिन से गायब है। पुलिस ने उसे संदेही मानते हुए तलाश शुरू की और गुरुवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में अजय ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। उसने मनीषा को मिलने के लिए बुलाया था और संबंध बनाने के लिए कहा। मना करने पर हत्या कर दी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *