राजधानी अब सुरक्षित नही, चारो तरफ अपराधियो का बोलबाला : राजेश मूणत

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

लूट,डकैती,हत्या चाकूबाजी से राजधानी भी सुरक्षित नही तो बाकी जगह का क्या कहना : मूणत

रायपुर| पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने राजधानी में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है|  उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी समेत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के साथ अत्याचार की रोज घटनाएं हो रही है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए उन्हें बचाने में लगी है, क्योंकि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा की समता कालोनी कैफे में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के दूसरे दिन ही डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बच्ची पर जानलेवा हमला की घटना प्रकाश में आई है। श्री मूणत ने कहा कि नशा, जुआ, सट्टा, महिला अपराध जैसे तमाम अपराधों और घटनाओं  से कोई भी क्षेत्र अछूता नही है। आलम यह है कि राजधानी में अपराधियों का बोलबाला है और चारो तरफ अराजकता से आम नागरिक परेशान है, चिंतित है। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता तो अब खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और बड़े पैमाने पर गन लाइसेंस के लिए आवेदन कर रही है वही सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर हो गए। यही हाल छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों में है जो अपना कैश तक ले जाने में डरने लगे है कब लूटपाट की घटना घट जाए। मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों के बीच कोई सामंजस्य नही है , इसके चलते पुलिस का भी मनोबल गिरा है, पुलिस खुद अपनी सुरक्षा को लेकर लाचार नज़र आ रही है क्योंकि थाने में घुसकर पुलिस वाले तक पीटे जा रहे है।  मूणत ने कहा कि शांति का टापू छत्तीसगढ़ इन 4 सालों में अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *