राजधानी पुलिस ने की गुंडों-बदमाशो की धरपकड़, 160 बदमाशों को भेजा गया जेल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

पुलिस ने गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित पुराने अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

छापेमार कार्यवाही के दौरान कुल 60 आरोपियों से जप्त की गई चाकू, 12 नाबालिग सहित दो लड़कियां भी पकडाई

रायपुर| रायपुर पुलिस के अलग अलग थानों से 100 से भी ज्यादा अफसर और पुलिस जवान दिनभर बदमाशों को पकड़ने में लगे रहे,  दिनभर में इतने बदमाशों को पकड़ा गया कि थाने में इन्हें रखने की जगह ही नही थी। सिविल लाइंस थाने के बाहर इन बदमाशों को रखा गया रस्स़ों से इन बदमाशों को घेरकर पुलिस के जवान खड़े थे। थाने के बाद इन्हें अलग-अलग बसों के जरिए कोर्ट ले जाया गया वहां पेशी के बाद इन्हें जेल भेजा गया|

रायपुर के पुलिस अफसर थानों से टीमें लेकर सुबह 6 बजे से बदमाशों को पकड़ने निकल पड़े। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित पुराने अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए एक साथ करीब 160 लोगों को एक साथ पुलिस ने अरेस्ट किया। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान कुल 60 आरोपियों से चाकू जप्त किया गया। 12 नाबालिग थे इनमें दो लड़कियां थीं। कुछ के पास से करीब 34 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस की टीम छापेमार कार्यवाही के तहत थाना तेलीबांधा, पंडरी, सिविल लाईन, खम्हारडीह, विधानसभा, उरला, खमतराई, डी.डी.नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, गोलबाजार, गंज, धरसींवा, न्यू राजेन्द्र नगर, कोतवाली, मौदहापारा, आजाद चैक, सरस्वती नगर एवं आमानाका क्षेत्र में दबिश देने पहुंची थी।
पुलिस का ये रूप इस वजह से सामने आया क्योंकि रायपुर में कुछ गैंग बैक टू बैक कांड कर रहे थे। रायपुर में सोमवार की रात दलदल सिवनी इलाके में पुराने झगड़े का बदला लेने दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बदमाश त्रिसाल दुबे को पकड़ा था। जेल जाते वक्त मोवा निवासी युवराज सिंह नाम के युवक ने पीछे से आकर त्रिशाल पर चाकू से वार कर दिया था। युवराज हत्याकांड का बदला लेना चाहता था। इसे भी पुलिस ने पकड़ा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *