मेयर के बेटे के विवाद पर कार्टून वार शुरू, कांग्रेस ने पोस्ट शेयर कर भाजपा पर कसा तंज

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणक के बीच सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में जमकर सियासत शुरू हो गई. वहीं कांग्रेस ने कार्टून शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है.

रायपुर मेयर के बेटे के केक काटने वाले वीडियो पर सियासत जमकर सियासत हो रही है. वहीं अब सोशल मीडिया में कार्टून वॉर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए पोस्ट शेयर किया है. कांग्रेस ने लिखा कि कांग्रेस के विरोध के सामने कुर्सी की गर्मी पड़ी ठंडी, प्रशासन हुआ कार्यवाही को मजबूर.

मेयर मीनल चौबे के बेटे ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

रायपुर की नवनिर्वाचित मेयर मीनल चौबे के बेटे मृणक ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने एक दिन पहले नियमों को ताक पर रखते हुए बीच सड़क मृणक ने दोस्तों के साथ मिलकर बीच सड़क पर केक काटा और जमकर जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो सामने आया. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

वहीं महापौर मीनल चौबे के बेटा मृणक चौबे को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद जमानत मिल गई. मृणक के साथ 4 अन्य को भी SDM ऑफिस से जमानत मिल गई है. पुलिस ने सड़क पर रास्ता रोककर केक काटते का वीडियो वायरल होने के बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी की थी.

मेयर मीनल चौबे ने मांगी माफी

केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ गया. ऐसे में खुद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी. उन्होंने कहा- ‘वीडियो में रोड बाधित नहीं हो रही है. यह साइड का वीडियो है, जो भी हुआ है गलत हुआ है. बेटे को समझाइश दी है. मैं शासन-प्रशासन का सम्मान करती हूं. किसी को कोई दिक्कत हुई होगी तो मैं उसके लिए क्षमा मांगती हूं.’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *