1 करोड़ के इनामी सीसी मेंबर रामदेर ने डाले हथियार, खैरागढ़ में 11 साथियों के साथ किया सरेंडर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर है. खैरागढ़ में सीसी मेंबर रामदेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सलियों ने हथियार के साथ बकर कट्टा थाने में आत्मसर्मपण किया. इन 12 नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

रामदेर समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

खैरागढ़ जिले केबकर कट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में आज (8 दिसंबर) सुबह-सुबह 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी 12 नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. इनमें 1 करोड़ का इनामी सीसी मेंबर रामदेर मज्जी भी शामिल है. सरेंडर करने वालों में सीसीएम, डीवीसीएम, एसीएम व पीएम स्तर के सदस्य शामिल हैं. इनमें से कई के खिलाफ गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप रहे हैं.

रामदेर मज्जी – सीसीएम – AK47

चंदू उसेंडी – डीवीसीएम – 30 कार्बन

ललिता – डीवीसीएम – कुछ नहीं

जानकी – डीवीसीएम – इंसास

प्रेम – डीवीसीएम – एके -47

रामसिंह दादा – एसीएम – 303

सुकेश पोट्टम – एसीएम –एके 47

लक्ष्मी – पीएम – इंसास

शीला – पीएम – इंसास

सागर – पीएम – SLR

कविता – पीएम – 303

योगिता – पीएम – कुछ नहीं

1 करोड़ का इनामी रामदेर

सीसी मेंबर रामदेर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. हिडमा के बाद वह छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा नक्सली लीडर था, जिसने अपने हथियार डाल दिए हैं. इन नक्सलियों के सरेंडर के बाद अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस आने का निर्णय लिया है. सभी को शासन के पुनर्वास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. सरेंडर के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है. यह आत्मसमर्पण क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म

सीसी मेंबर रामदेर मज्जी के सरेंडर के बाद माना जा रहा है नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म हो गया. एमएमसी जोन यानी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाके. कुछ दिनों पहले ही एमएमसी जोन के प्रवक्ता अनंत ने भी अपने साथियों के साथ सरेंडर किया था

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *