सीजी पीएससी : सहायक सांख्यिकी अधिकारी और प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा स्थगित

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा संचनालय द्वारा कृषि छत्तीसगढ़ नवारायपुर के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी और प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा होनी थी जो अब स्थगित हो गई है। व्यापम ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की है। 20 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू भी हुआ स्थगित

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू भी स्थगित कर दिया गया। जल्द ही इसको लेकर नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। उसी के आधार पर आगे साक्षात्कार शुरू किया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए 15 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होना था। एक दिन पहले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसके साथ ही पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के निर्देशन में पूर्व में बनाई गई इंटरव्यू कमेटी भी भंग कर दी गई है।

जानिए क्यों स्थगित हुआ इंटरव्यू

दरअसल, रविवार को पूर्व IAS रीता शांडिल्य को राज्य शासन ने कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी। शांडिल्य ने सोमवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया, इससे पीएससी में कुल सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण से साक्षात्कार बोर्ड का गठन अब नए सिरे से किया जाएगा। तब तक के लिए दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया हो चुकी थी शुरू

पीएससी की ओर से उम्मीदवारों को एक दिन पहले ही आकार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था। सोमवार को इसके लिए 48 उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई, उम्मीदवारों प्रक्रिया भी पूरी की, लेकिन अब साक्षात्कार की पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।

ये था पुराना कार्यक्रम

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक इंटरव्यू होना था। जबकि इंटरव्यू के एक दिन पहले से यानी 14 अक्टूबर से दस्तावेज सत्यापन शुरू किया जाना था। पीएससी ने 29 नवंबर 2023 को राज्य शासन की 17 सेवाओं के कुल 242 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 3,597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 3,597 अभ्यर्थी 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को मुख्य परीक्षा में शामिल हुए। मुख्य परीक्षा के बाद 703 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *