रायपुर : ग्राम तर्री में चल रहे अवैध रेत खदान में रायपुर खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई है. खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन में लगे एक चैन माउंटेन मशीन और एक हाईवा वाहन को जब्त किया है. हाईवा वाहन के अलावा चैन माउंटेन मशीन को ट्रेलर में रखकर थाना गोबरा नवापारा लाया गया.
इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग ने की कार्रवाई बता दें कि इससे पहले अवैध रेत तथा चूना पत्थर परिवहन करते पाए जाने पर उपरवारा, नयापारा, अभनपुर व खरोरा, आरंग तथा माना क्षेत्र से 19 वाहन को जब्त किया गया.