पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया. वही कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान ईडी शराब घोटाला मामले को लेकर चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी.

चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी की ओर से 5 दिन की रिमांड मांगी गई है. वकील ने बताया कि आज तक चैतन्य बघेल को एक भी समन जारी नहीं किया गया है. लक्ष्मी उर्फ पप्पू बंसल के बयान को आधार मानते हुए आज चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आज चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन था और सुबह जब वह पूजा कर रहे थे. इस दौरान पूजा स्थल में जूते पहने हुए जाकर ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया. न्यायालय के सामने हमने यह बात रखी है कि इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. वकील ने बताया कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित ये गिरफ़्तारी है. ये हमने न्यायालय को बताया है.

बता दें कि ईडी की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की भी तैनाती की गई है. कई घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को  गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *