सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी महाराज को मंगलवार समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी का विधिवत पूजन एवं व्रत करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। हनुमान जी के भक्ति से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है। सच्ची श्रद्धा भाव से हनुमान जी की आराधना करने पर आपको जीवन के हर संकट से मुक्ति मिल जाती है। शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
शत्रु पर विजय प्राप्ति का मंत्र
मंत्र – ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा
लाभ – मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
मनोकामना पूर्ति का मंत्र
मंत्र – महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।
लाभ – मंगलवार को इस मंत्र का श्रद्धा पूर्वक जाप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
भय दोष दूर करने का मंत्र
मंत्र – हं हनुमंते नम:
लाभ – अगर किसी व्यक्ति को भय अधिक लगता है, तो नियमित रूप से हर मंगलवार के दिन हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से भय से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा।
दुख दूर करने का मंत्र
मंत्र- हं हनुमंते नम:
लाभ – अगर आप जीवन के हर दुख दर्द से निजात पाना चाहते हैं, तो रुद्राक्ष की माला से नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करें- 1- हं हनुमंते नम:
उन्नति का यह मंत्र
मंत्र – ऊं पिंगाक्षाय नमः मंत्र का जाप करें।
लाभ – इस मंत्र का प्रति मंगलवार जाप करने से व्यापार एवं नौकरी में आपकी तरक्की होगी।