नक़ल का खेल : पांचवीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की जगह स्वीपर लिख रहा था परीक्षा, नक़ल के खेल का विडियो वायरल

Featured Latest खरा-खोटी

सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला सुगाआमा में 24 मार्च दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हिंदी परीक्षा आयोजित हुआ। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में दो ही परीक्षार्थी परीक्षा पर बैठे। लेकिन उन पर साथियों की जगह अंशकालीन स्वीपर के द्वारा परीक्षा लिखा जा रहा था जो की काफी शर्मनाक बात है। केंद्राध्यक्ष और प्रधान पाठक अपनी नाकामी छुपाने और उनकी अनुमति से परीक्षार्थियों की जगह अंशकालीन स्वीपर परीक्षा लिखते नजर आया।

जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो केंद्रअध्यक्ष और प्रधान पाठक के द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास कर कैमरा बंद करने को कहा गया। तब तक नकल यह खेल मोबाइल के कैमरे में कैद हो चुका था। केंद्राध्यक्ष के कहने पर परीक्षा लिख रहा अंशकालीन स्वीपर उठकर वहां से अंदर के कमरे में चला गया।फिर उसे बाहर स्कूल से निकाल दिया गया। जब इस संबंध में मीडिया कर्मी ने केंद्र अध्यक्ष से कुछ जानना चाहा तो उनके द्वारा कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया।

अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों में बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जाती। हिंदी विषय में जब खुलेआम स्वीपर के द्वारा परीक्षार्थियों का पेपर लिखा जा रहा है तो अन्य विषयों में परीक्षार्थियों की जगह कौन परीक्षा लिखना होगा सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर शिक्षकों के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाए तो यह नौबत ही नहीं आता परंतु अपनी नाकामी छुपाने और अधिकारियों से वाहवाही पाने इस तरह के हथकंडे शिक्षक अपनाते हुए धड़ल्ले से खुलेआम नकल करा रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है वीडियो के अनुसार बीईओ से जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *