श्योपुर। विजयपुर के उमरीकलां गांव में एक जंगली जानवर ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गया हैं। मां ने अपनी जान की परवाह करे बगैर बालक को जंगली जानवर से बचाया। घायल बालक को इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।
मां ने हमला करने वाला जानवर चीता बताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वन विभाग की टीम इस पता लगा रही है कि हमला करने वाला जानवर चीता या तेंदुआ।
बाउंड्री पर बैठा था बच्चा
जानकारी के अनुसार उमरीकलां गांव में रविवार की शाम 9 वर्षीय बालक अविनाश धाकड़ घर के बाहर खेल रहा था, तभी जंगली जानवर ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। घर के बाहर खेत में बच्चा बाउंड्री पर बैठा था, तभी बच्चे पर हमला किया गया।
बच्चा चिल्लाया, तो मां दौड़ी
बच्चा जोर से चिल्लाया तो पास में मां मवेशियों के लिए चारा डाल रही थी तो मां दौड़कर जानवर से भिड़ गई और बच्चे की जान बचाई। घायल बच्चे को गंभीर हालत में विजयपुर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको द्वारा उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमे जानकारी मिली थी कि किसी जानवर ने बच्चे पर हमला किया है है। वह चीता है या तेंदुआ अभी साफ नहीं हो सका है।
घायल मासूम की मां का कहना है कि चीते ने हमला किया है घायल मासूम के सिर, मुंह और हाथ पर गंभीर चोट आई है। उमरी गांव जहां विजयपुर मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर हें वहीं कूनो उद्यान से सात किलोमीटर बताया जा रहा है।