स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन, पेपरलेस होगा काम

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. वहीं जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर को राज्य की रजत जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आ सकते हैं.

इसी दिन से विधानसभा का नया सत्र भी इसी भवन में शुरू होने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अफसर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन

नई विधानसभा की दिलचस्प बात यह है कि इस भवन का भूमि पूजन 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान किया गया था. उस समय वर्चुअली सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी कार्यक्रम में जुड़े थे. तब प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर भवन का नाम करण करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन 2023 में सत्ता परिवर्तन हो गया तो बीजेपी की सरकार बनी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने खुद निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और लगभग पांच साल की मेहनत के बाद यह भवन अब पूरी तरह तैयार हो चुका है.

स्मार्ट फीचर्स से लैस, पेपरलेस होगा काम

इस भवन की सबसे खास बात ये है कि नई विधानसभा भवन को पूरी तरह इको-फ्रेंडली और स्मार्ट सुविधाओं से लैस बनाया गया है. परिसर में खूबसूरत गार्डन और लैंडस्केप तैयार किया गया है, जहां वास्तु के हिसाब से पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. जल और ऊर्जा संरक्षण की आधुनिक व्यवस्था की गई है. बिल्डिंग पूरी तरह सौर ऊर्जा से रोशन होगी. यहां हाईटेक लाइब्रेरी होगी और विधानसभा का पूरा काम पेपरलेस होगा. इसके अलावा महिला, पुरुष, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा दी गई है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *