मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों को अरविंद केजरीवाल ने दी गाली’, पिछले चुनाव में भी आई थी आप, रिजल्ट सबके सामने है

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछली बार भी पार्टी ने खूब तैयारी की थी। लेकिन, रिजल्ट क्या आया, सबको पता है। जिन लोगों को छत्तीसगढ़ के बारे में पता ही नहीं है, उन्हें समस्याओं की जानकारी नहीं है, वह छह रेवड़ियों के बार में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों को गाली देकर चले गए।

गुरु पूर्णिमा पर्व पर बिलासपुर में अनुरागी धाम पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की दी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता देश में खाई बनाने का काम कर रहे हैं। आपस में एक-दूसरे को लड़ाने का काम कर रहे हैं। गुरु हमेशा सबको मार्गदर्शन देते हैं, समस्याओं को समझते हैं। लोगों के बीच में वैमनस्यता का भाव है उसे दूर करने का काम होता है। सबको लड़ाने पर भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा।

कल जिनके यहां ED का छापा पड़ा, उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री बघेल ने महाराष्ट्र की सियासत पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह सब सेंट्रल एजेंसी का कमाल है। कुछ दिन पहले जिनके घर ED और IT का रेड पड़ा। उन्हें कल मंत्रीमंडल की शपथ दिलाई गई।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के उस बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने तंज कसते हुए कहा, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अपने एक भी चुनावी घोषणा पत्र को पूरा नहीं कर पाई है। सीएम बघेल ने कहा कि अरूण साव केवल केंद्र सरकार से बात करके बिलासपुर में बंद हुई उड़ान योजना शुरू करा दे।

आम आदमी पार्टी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा
बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की महारैली पर सीएम बघेल ने कहा कि पिछले चुनाव में भी पार्टी चुनाव में खूब तैयारी के साथ आई थी। लेकिन, रिजल्ट सबको पता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को छत्तीसगढ़ के बारे में पता नहीं है, यहां के समस्याओं की जानकारी नहीं है। वे छह रेवड़ियां बांटकर जा रहे हैं। दिल्ली की अपनी अलग बात है। वह देश की राजधानी है। सारा पैसा वहां जाता है, सारी सुविधाएं वहां दी जाती है। छत्तीसगढ़ की अपनी भौगोलिक और सामाजिक संस्कृतियां और परेशानियां है।

छत्तीसगढ़ के लोगों को गाली देकर चले गए अरविंद केजरीवाल
AAP की जनसभा में अरविंद केजरीवाल के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को गाली देकर गए हैं। बता दें कि रविवार को बिलासपुर की सभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ईश्वर ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया, लेकिन ईमानदार नेता नहीं दिया। उनके इस बयान पर सीएम बघेल ने निशाना साधा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *