मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश को समय पर उर्वरक उपलब्ध करवाने पर केन्द्र सरकार का माना आभार

Featured Latest मध्यप्रदेश

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री नड्डा को पत्र लिखकर किया आभार व्यक्त

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरीफ 2024 में केन्द्र सरकार के माध्यम से प्रदेश में यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उर्वरक दिलवाने के फलस्वरूप किसानों को समय पर उर्वरक प्रदाय हो जाने के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्र में कहा कि माह अक्टूबर 2024 की मांग अनुसार डीएपी 3.75 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 2 लाख मीट्रिक टन एवं यूरिया 6 लाख मीट्रिक टन का आवंटन मध्यप्रदेश को प्राप्त हो गया है, जिसमें स्वदेशी उर्वरकों का आवंटन भी पर्याप्त मात्रा में दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सितम्बर माह के अंत तक वर्षा हो जाने से गेहूँ का क्षेत्रफल लगभग 15 लाख हेक्टेयर बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उर्वरकों की अधिक आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माह अक्टूबर 2024 के लिए दी गई स्वीकृति के अनुसार डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उपलब्ध करवाने संबंधितों को निर्देश देने का अनुरोध किया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *