छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन एवं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के तत्वाधान में होगा आयोजन
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन एवं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के तत्वाधान में 23वी छत्तीसगढ़ राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का समापन समारोह 23 अगस्त को माना स्थित चौथी बटालियन शूटिंग रेंज में किया जायेगा।
शूटिंग रेंज के विजेता खिलाड़ियों को अलग अलग श्रेणी में पदक वितरण भी किये जायेंगे जिसमे 10 मीटर एयर राइफल /पिस्टल महिला एवं पुरुष वर्ग, 50 मीटर राइफल/प्रोन /3p , 25 मीटर स्टैण्डर्ड पिस्टल समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री टंकराम वर्मा जी( खेलमंत्री छ ग) विशिष्ट अतिथि श्री विवेक शर्मा (संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड एवं श्रीमती तनुजा सलाम संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुख्य रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन आयोजन चौथी बटालियन माना शूटिंग रेंज माना शाम 4 बजे किया जाएगा|