राहुल-प्रियंका से बात कर लौटे सीएम भूपेश बघेल, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामों को लेकर कहा “इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौट आए है। यहां एयरपोर्ट में पत्रकारों से हुई चर्चा के दौरान सीएम ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों को लेकर चल रही चर्चा के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है। वहीं प्रियंका और राहुल गांधी से हुई मुलाकात के दौरान परिवर्तन को लेकर किसी भी तरह की बातचीत के जवाब में सीएम ने कहा कि अभी सीडब्लूसी के मेंबर के लिए गंभीरता से विचार हो रहा है और जब होगा तब आगे देखा जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कल राहुल गांधी की जमानत के लिए सारे सीनियर लीडर्स वहां पहुंचे थे और 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। वहां से उनके साथ केसी वेणुगोपाल और कुमारी शैलजा दिल्ली आए जिनसे मुलाकात हुई। इसके अलावा राहुल और प्रियंका गांधी से आज बातचीत हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी को बस्तर आने का न्यौता दिया है। सीएम ने बताया कि 12 अप्रैल को बस्तर में महिलाओं का सम्मेलन है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और ANM की महिलाएं होंगी। बजट में जो महिलाओं को दिया गया है उसके लिए वे एक बड़ा सम्मेलन चाह रही थी और उस सम्मेलन में आने का न्योता प्रियंका गांधी को दिया है। साथ ही राहुल गांधी 11 अप्रैल को वायनाड जाने वाले हैं ऐसे में मुख्यमंत्री ने वायनाड से लौटते हुए छत्तीसगढ़ आने की अपील राहुल गांधी से की है।

भाजपा विधायकों की पीएम से मुलाकात स्थगित होने पर कसा तंज

बीजेपी के विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को होने वाली मुलाकात टल गई है।जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा किअब इसी से समझा जा सकता हैं की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के है। वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं लेकिन जब विधायकों से मिलने की बात आती है तब मुलाकात नहीं हो पाती है।

नान घोटाले पर ईडी  की जांच को लेकर कहा

सीएम ने नान घोटाले को लेकर ईडी की जांच को लेकर कहा कि अगर जांच हो गयी है?तो रमन सिंह से पूछताछ करने कब गए थे। क्योंकि मुकेश गुप्ता तत्कालीन डिप्टी डीजी थे। उस समय उन्होंने कहा कि पैसा उस क्षेत्र में गया है,जहां वे पहुंच नहीं सकते। ऐसा कौन सा क्षेत्र है जहां डीजी नहीं जा सकतेएसीबी जांच नहीं कर सकती। सीधी सी बात है सीएम सर और सीएम मैडम। इतनी जल्दी जांच भी पूरी हो गयी ये बड़ा चौंकाने वाला बात है। जांच हो हुई हो मुझे तो इसमें संदेह हो रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *