रायपुर| कर्नाटक में बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को विषकन्या कहा जा रहा है, अब इस बयान पर मोदी और शाह क्या कहेंगे? इससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा समझ में आ गया है। सीएम ने इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा ऍफ़आईआर भी दर्ज कराने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बार सोनिया गांधी को टारगेट करती है। उनके राष्ट्रीय नेताओं ने सोनिया गांधी के बारे में कितनी बार अनर्गल बातें कही हैं। बीजेपी को ही दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार है, लेकिन दूसरों के बोलने से तकलीफ होती है। जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर वे देशभर में विरोध कर रहे हैं। फिर भी खड़गे ने बड़प्पन दिखाते हुए अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन आज उनके विधायक सोनिया गांधी को विषकन्या कह रहे हैं।
स्मृति को गांधी परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता
चुनाव प्रचार के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सर्प बताया था, स्मृति ईरानी कह रही हैं भले ही शब्द खड़गे के हो, लेकिन लेकिन विष गांधी परिवार का है। इस पर बघेल ने कहा की स्मृति ईरानी को गांधी परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता।
लोगों के मन की बात कब सुनी जाएगी
30 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात को 100 एपिसोड पूरे होंगे। जिसे देशभर की जनता को व्यापक स्तर में सुनाने के लिए बीजेपी बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों के मन की बात कब सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात की 100वीं कड़ी सुनाने जा रहे हैं। मगर एकाद कड़ी जनता के मन की भी सुन लेते, किसान, मजदूर, गरीब, नौजवान, आदिवासियों के मन की बात को भी सुन लेना चाहिए। जो वो नहीं सुन रहे हैं।
बस्तर में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल पर कहा
सीएम ने बस्तर में बीजेपी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने के आरोप को लेकर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई भेदभाव नहीं है। सुरक्षा रोड ओपनिंग पार्टी देती है और वो सीआरपीएफ देती है, जो केन्द्र के अंडर है और बीजेपी को तो छत्तीसगढ़ पुलिस पर भरोसा ही नहीं है।
बीजेपी नेताओं के बिरनपुर जाने को लेकर सीएम ने कहा
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई बीजेपी नेता आज बेमेतरा के बिरनपुर दौरे पर है। विपक्ष के नेताओं के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी नेता बिरनपुर जरूर जाएं लेकिन वहां धारा 144 लगी हुई है,इस नियम का भी पालन करें। बेमेतरा के बिरनपुर में हुई हिंसा के बाद बीजेपी वहां के हालात का जायज़ा लेने के लिए बीजेपी नेता वहां पहुंचे हुए हैं। इससे पहले हिंसा के विरोध में किए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान भी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई नेताओं ने बिरनपुर जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक लिया था और इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर बिरनपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी वहां लगा दी गयी है।