एमपी में सीएम मोहन ने जारी किया अलर्ट! 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, कलेक्टर-एसपी को सख्त निर्देश

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. शुक्रवार, 9-10 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने अंधेरे की आड़ में भारत पर फिर से ड्रोन और मिसाइल दागी. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. वहीं इसे देखते हुए देश भर में हाई अलर्ट जारी किया है. इसी बीच सीएम  मोहन यादव ने अधिकारियों की बैठक की. साथ ही 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां वही कैंसिल कर दी गई है.

सीएम मोहन ने ली अधिकारियों की बैठक

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार की रात सीएम हाउस में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और एसपी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.

कलेक्टर-एसपी को सख्त निर्देश

सीएम ने हर जिले की सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक नागरिक सेवाओं को कलेक्टर-SP को सख्त निर्देश दिए है. इसके साथ ही अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां, डॉक्टरों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर निगरानी कर भड़काऊ सामग्री पर कार्रवाई
के निर्देश दिए गए है.

इस बैठक में आपातकालीन स्थिति में खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति करने, साथ ही आपात स्थिति की चेतावनी नागरिकों तक तुरंत पहुंचाने के लिए शहरों में सायरन की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए है.

13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

वहीं 13 सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश किए जारी किया है. जिसमें आगामी आदेश तक अवकाश पर रोक लगाई गई है. सिर्फ विशेष परिस्थितियों में जिला स्तर पर कलेक्टर और राज्य स्तर पर विभाग के सचिव से अवकाश की अनुमति मिलेगी.

इन विभागों के लिए आदेश

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

गृह विभाग

ऊर्जा विभाग

नगरीय विकास एवं आवास विभाग

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

लोक निर्माण विभाग

राजस्व विभाग

सामान्य प्रशासन विभाग

जल संसाधन विभाग

नर्मदा घाटी विकास विभाग

परिवहन विभाग

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *