महाकुंभ हादसे पर सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से की अपील, बोले- संयम बनाए रखें, यूपी-एमपी बॉर्डर पर पुख्ता व्यवस्था

Featured Latest मध्यप्रदेश

भोपाल : महाकुंभ मेले में प्रयागराज  के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे भगदड़ मच गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की आशंका है. वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी श्रद्धालुओं से संमय बनाए रखने की अपील की है और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

‘यूपी-एमपी की बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं. स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 ‘यूपी-एमपी बॉर्डर पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता व्यवस्था’

पोस्ट में सीएम ने लिखा कि प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं. हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं.साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है. मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *