सीएम मोहन यादव ने किया योग, उज्जैन को दी 91.76 करोड़ के फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

Featured Latest मध्यप्रदेश

उज्जैन : सीएम मोहन यादव गुरुवार सुबह उज्जैन में आयोजित योग शिविर में शामिल हुए. होमगार्ड मैदान में उन्होंने योग भी किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं. योग के मार्ग पर सभी को चलना चाहिए. योग हमारे जीवन की दिशा बदलता है. इसके साथ ही सीएम मोहन ने आज उज्जैन को फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज की सौगात भी दी.

सीएम मोहन यादव ने किया योग

उज्जैन जिले के नागझिरी चौराहा स्थित होमगार्ड मैदान में आयोजित योग शिविर में सीएम मोहन यादव शामिल हुए और योग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा-‘योग मनोयोग से होता है, सहयोग से नहीं. योग के मार्ग पर सभी को चलना चाहिए। योग हमारे जीवन की दिशा बदलता है. उज्जैन के निवासी बड़े भाग्यशाली हैं, जो भगवान श्री महाकाल और भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली में रहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा- ‘ परमात्मा ने हमें जो यह मनुष्य देह दी है, उसका संरक्षण करना आवश्यक है. हमारे देश में प्राचीन काल से योग का बड़ा महत्व रहा है. बाबा रामदेव ने योग को न केवल भारत में बल्कि विदेशों तक प्रसिद्ध किया है.’

फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का भूमिपूजन

योग शिविर में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने उज्जैनवासियों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने ग्रांड होटल परिसर में फ्रीगंज में नए शहर को पुराने शहर से जोड़ने वाले नए ओवरब्रिज का भूमि पूजन किया. 91.76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस ओवरब्रिज से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.

दो दिन पहले जारी हुआ था टेंडर

दो दिन पहले ही फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज का टेंडर जारी हुआ है. 91.76 करोड़ से बनने वाला यह ब्रिज 22 मीटर चौड़ा रहेगा. साथ ही इसके बनने से साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेले में आने वाली भीड़ और ट्रैफिक की व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी.

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन के विकास में चल रहे कार्य पूरे प्रदेश और देश का नाम बढ़ाने वाले है. दुनिया भर के श्रद्धालु यहां आते हैं. उनके आने जाने के लिए उन्हें सुविधा मिले इसलिए बढ़े कार्य जरूरी थे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *