भोपाल : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है. शनिवार रात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पाकिस्तानियों को जल्द एमपी से बाहर करें. इस बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवानासमेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
‘पाकिस्तानी वीजाधारकों की पहचान की जाए’
सीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए. प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गाइडलाइन अनुसार वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजाधारकों के अतिरिक्त सभी पाक नागरिकों को प्रदेश से बाहर करने की कार्रवाई अभियान चलाकर करें. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे सभी पाकिस्तानियों को बाहर करने में लापरवाही ना बरती जाए.
जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की जाए
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में रहकर पढ़ रहे जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को सुरक्षा दी जाने की बात कही. सभी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी रखी जाए. किसी भी स्थिति में राज्य की शांति और कानून व्यवस्था से समझौता ना हो.
क्या हैं केंद्र सरकार के निर्देश?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद CCS की बैठक हुई. इसमें भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया है. भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए, सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे. पाकिस्तानियों को जारी किए गए मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान में भारत में जो भी पाकिस्तानी हैं उन्हें संशोधित वीजा की अवधि खत्म होने से पहले भारत छोड़ना होगा.