भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल मुंबई से इंग्लैंड और जर्मनी के दौरे पर रवाना हों गए. इससे पहले मुंबई में सीएम अलग-अलग लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.
आपने मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया- सीएम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, आज मुंबई में महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा (आईजी) और उनकी धर्मपत्नी, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम की प्रबंध निदेशक श्रद्धा शर्मा ने सौजन्य भेंट की.
मनोज जी ने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त कर न केवल मुरैना बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. संकल्पों की सिद्धि के लिए आपकी दृढ़ता, प्रदेश एवं देश के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.
मनोज शर्मा के जीवन पर बन चुकी है फिल्म
मनोज शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के चंबल रीजन के मुरैना में हुआ है. मुरैना से दिल्ली और फिर आईपीएस बनने का सफर कैसे तय किया. इस पर एक फिल्म बनी है. इस फिल्म का नाम 12बी फेल है. ये लेखक अनुराग पाठक की किताब 12TH फेल पर बनी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का गरीबी में गुजर-बसर करता है जो बाद में दिल्ली जाता है. जो दिल्ली में अलग-अलग तरह के काम करता है और यूपीएससी की तैयारी करता है. इसी दौरान उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. इसी लड़की से बाद में मनोज शर्मा से शादी हो जाती है यानी श्रद्धा शर्मा से. इस फिल्म में मनोज शर्मा के संघर्ष, प्यार और लगन को दर्शाया गया है.