भगोरिया पर्व में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- विपक्ष ने आदिवासी समाज का वोट लेकर केवल आनंद मनाया

Featured Latest मध्यप्रदेश

झाबुआ : आज से भगोरिया हाट या भगोरिया पर्व की शुरुआत हो चुकी है. ये त्योहार होली तक चलेगा. रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव झाबुआ पहुंचे. भगोरिया पर्व में शामिल हुए. भील महासम्मेलन में उन्होंने साफा बांधा और उन्हें धनुष-बाण भी दिया गया. भील महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह भाजपा है, जिसके माध्यम से हमारी जनजातीय समुदाय की बहन, माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी देश की राष्ट्रपति बनीं.

‘विपक्ष ने आदिवासी समाज का वोट लेकर आनंद मनाया’

जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की एक आदिवासी शिक्षिका को देश की राष्ट्रपति बना दिया. ये भाजपा के समय ही मौका मिला है. सामने वाली पार्टी ने वोट लेकर आनंद मनाया. इनके पास राष्ट्रपति बनाने का समय नहीं था.

दिलीप सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सीएम ने यहां पहुंचकर दिलीप सिंह भूरिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण एवं जनजातीय क्षेत्र के विकास के प्रति आदरणीय भूरिया जी का सेवाभाव व समर्पण अनुकरणीय है. मध्यप्रदेश सरकार आपके आदर्शों पर चलते हुए जनजातीय समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है.

भगोरिया के बारे में कहा

सीएम ने कहा कि आज जनजातीय संस्कृति से सराबोर झाबुआ की धरा पर आयोजित लोक संस्कृति के प्रतीक ‘भील महासम्मेलन एवं भगोरिया उत्सव’ में सहभागिता कर हृदय उल्लास और आनंद से भर गया.

उन्होंने आगे कहा कि ढोल की गमक, मादल का आनंद, टिमकी व घुंघरुओं की ध्वनियां और बांसुरी की स्वर लहरियों के मध्य निश्छल जनजातीय संस्कृति और आधुनिकता का संगम और जीवंत उत्सव है भगोरिया.

ये उत्साह, आनंद और उमंग ही तो हमारी संस्कृति के विविध रंग है. आज रंगोत्सव से पूर्व ‘भगोरिया पर्व’ में जनजातीय भाई-बहनों के प्रेम के रंग में रंगकर अभिभूत हूं. जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण एवं जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित और कार्यरत है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *