पीसीसी चीफ की मांग पर सीएम साय ने कांग्रेस को कहा ‘धन्यवाद’, बोले “कांग्रेस को एहसास हो गया है कि भाजपा में हैं योग्य लोग”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर से रायपुर वापस आ गए हैं. हरेली तिहार मनाकर लौटे सीएम साय ने कई सवालों पर खुलकर बात की. पीसीसी चीफ द्वारा छत्तीसगढ़ से उपराष्ट्रपति की मांग पर सीएम साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को धन्यवाद दिया कि और कहा कि कांग्रेस को एहसास हो गया है कि भाजपा  में योग्य लोग हैं. इसके अलावा सचिन पायलट के रायपुर दौरे पर निशाना भी साधा.

पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नंबर वन लोकप्रिय नेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा- ‘आज के समय में पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हो गए हैं. वह तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं. पूरे विश्व में भारतवासियों का मान-सम्मान बढ़ा है. पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाया है. एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद करते हुए वे हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.’

‘कांग्रेस को धन्यवाद’

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ से उप राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम साय ने कहा- ‘कांग्रेस को धन्यवाद. कांग्रेस को एहसास हो गया है कि भाजपा में योग्य लोग हैं.’

सचिन पायलट के दौरे पर हमला

वहीं, सचिन पायलट के रायपुर दौरे पर हमला बोलते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा- ‘अब क्यों चैतन्य बघेल जेल पहुंचे हैं उनको अच्छी तरह से मालूम है. ये सिर्फ भूपेश परिवार को सांत्वना देने की बात कर रहे हैं.’

वहीं, सीएम विष्णु देव साय 30 जुलाई को दिल्ली जाने वाले हैं. इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के काम होते हैं. अनेक समस्याएं होती हैं. उन कामों को लेकर यह दौरा है. इस दौरान इन कामों को लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और दिग्गज नेताओं से मुलाकात होती है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *