सीएम साय ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों की पूजा, कहा “अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व”

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने विजयादशमी पर शस्त्रों की पूजा की। उन्होंने एक्स पोस्ट कर लिखा, विजयादशमी के पावन अवसर पर, भारतीय परंपरा के अनुरूप आज निवास कार्यालय में शस्त्रों की विधिवत पूजा के साथ माँ भगवती की आराधना की।

सीएम साय ने कहा यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का अमर संदेश देता है। आइए, माँ दुर्गा के आशीर्वाद से सत्य, शौर्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहें। आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आयुधं परमं शस्त्रं धनुर्वेदं च शाश्वतम्। सर्वं तव प्रसादेन मम विजयति सर्वदा॥

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *