रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत की। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और हम मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जब-जब भी देश के साथ ऐसा हुआ है देश ने उसका करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी दो दिन के सऊदी अरब दौरे पर थे लेकिन वह अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर हवाई अड्डे पर इस मामले पर बैठक की है। तो इससे गंभीरता समझ में आती है निश्चित रूप से इसका बदला लिया जाएगा। रायपुर के एक कारोबारी की भी मृत्यु हुई है हम उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं हम उनके परिवार के साथ है जो भी सहयोग होगा हम वो कर रहे हैं।”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को समय से पहले ही समाप्त कर दिया और भारत लौट आए। भारत लौटते समय पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान रियाद से लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली पहुंचा।