धार्मिक झंडा हटाने पर सीएमओ के मुंह पर कालिख पोती; हिंदूवादी संगठनों और भाजपा का प्रदर्शन

Featured Latest मध्यप्रदेश

दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह में नगर पालिका सीएमओ को धार्मिक ध्वज हटाना बहुत महंगा पड़ गया. धार्मिक झंडा हटाने पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों ने सीएमओ के मुंह पर कालिख पोत दी. कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर धरना दिया. साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया और सीएमओ को सस्पेंड करने की मांग की है.

पूरा मामला दमोह के घंटाघर के पास का है. यहां नवरात्रि के मौके पर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता झंडा लगा रहे थे. आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने उन्हें झंडा लगाने से रोक दिया. कर्मचारियों ने बताया कि सीएमओ का आदेश है कि झंडा ना लगाया जाए. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि हिंदू संगठनों के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के मुंह पर ही कालिख पोत दी.

हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही होगा

भाजपा युवा नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल पर सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने का आरोप है. दोनों नेताओं ने कहा है कि हिंदू धर्म के खिलाफ जो भी रहेगा उसके साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा. वहीं हिंदूवादी संगठनों के सड़क पर धरना प्रदर्शन के बाद सीएसपी भी मौके पर पहुंच गए.

मंत्री बोले- सीएमओ ने गलत किया तो सजा मिलेगी

वहीं मामले पर पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सीएमओ को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए थी. धार्मिक ध्वज हटाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सीएमओ ने गलती की है तो उसकी सजा जरूर मिलेगी.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *