कोयला कारोबारी से 1.45 करोड़ की ठगी, एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग में मुनाफे का दिया झांसा, जानें कैसे हुआ खुलासा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सरगुजा : जिले के कोयला कारोबारी से 1.45 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. कोयला कारोबारी को रायपुर के व्यवसायियों ने एग्रीकल्चर कमोडिटी की ट्रेडिंग में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया. जब कोयला कारोबारी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन्होंने उधार में रुपए मांगे. डेढ़ साल बाद भी कारोबारियों ने पैसे नहीं लौटाए। मामले में कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर निवासी कोयला कारोबारी बिजेंद्र गुप्ता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरेजपारा के ट्रांसपोर्टर शनि गोयल के माध्यम से उनका परिचय रायपुर के थोक गल्ला कारोबारी हेमंत कुमार जैन से हुआ था. वे रायपुर में भिक्षु ट्रेडर्स के नाम से थोक में गल्ला का कारोबार करता है. बिजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हेमंत कुमार जैन, उसकी पत्नी कविता जैन और साले नवदीप दलाल तीनों मिलकर भिक्षु ट्रेडर्स के नाम से कारोबार करते हैं.

फिर 1.45 करोड़ की कर ली ठगी

हेमंत जैन की पत्नी कविता जैन और उसका साला नवदीप दलाल भी फोन करते थे. उन्होंने चना और हल्दी के खरीदी में पूंजी लगाने पर अच्छा लाभ मिलने का झांसा दिया. बिजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें एग्रीकल्चर कमोडिटी में ट्रेडिंग का ज्ञान नहीं था, इस कारण उन्होंने पैसे लगाने से साफ इनकार कर दिया तो तीनों ने फोन कर कहा कि वे पैसे उधार में दे दें. वे 6 माह बाद एक प्रतिशत मासिक ब्याज के साथ रकम लौटा देंगे. व्यापारियों के झांसे में आकर बिजेंद्र गुप्ता ने अपने और पत्नी के बैंक खाते से फर्म भिक्षु ट्रेडर्स के एचडीएफसी बैंक के खाते में 3 अप्रैल और 4 अप्रैल 2024 को कुल 1 करोड़ 45 लाख 23,000 रुपये RTGS के माध्यम से भेजा.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बिजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने भिक्षु ट्रेडर्स के संचालक हेमंत जैन, उसकी पत्नी कविता जैन और उसके साले नवदीप दलाल के खिलाफ धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *